HTET परिणाम 2017 देखें

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 23 और 24 दिसंबर 2017 को आयोजित हुई थी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इस परीक्षा को प्रदेश के विभिन्न केन्द्रों में आयोजित किया था | अब इस परीक्षा के नतीजे घोषित होने वाले हैं जिसका ताज़ा सुचना आप नीचे देख सकते हैं |
HTET लेवल III PGT-लेक्चरर की परीक्षा 23 दिसंबर 2017 को, वहीं लेवल-I प्राइमरी टीचर (कक्षा 1-5) व लेवल II TGT (कक्षा 6-8) की परीक्षा 24 दिसंबर 2017 को आयोजित हुई थी। हरियाणा में शिक्षक बनने के लिए इस परीक्षा को पास करना आवश्यक है।
HTET परिणाम जल्द ही तैयार कर दिया जाएगा व जारी कर दिया जाएगा | रिजल्ट फरवरी 2018 में जारी किया जा सकते हैं।  अभ्यर्थी अपने नतीजे HTETonline.com वेबसाइट पर देख सकेंगे।
इस परीक्षा हेतु कुल 5,02,076 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमे से 1.49 लाख उम्मीदवारों ने लेवल 1 व 1,67,364 उम्मीदवारों ने लेवल-II (TGT) और 1,27,352 उम्मीदवारों ने लेवल III के लिए आवेदन किया था। अब रिजल्ट घोषित होने वाला है |