SBI PO प्रवेश पत्र 2017 डाउनलोड करें

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) पीओ के पद के लिए अब मुख्य परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इससे पहले 2313 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। आवेदन प्रक्रिया 06 मार्च 2017 तक पूरी हुई । 
प्री परीक्षा 29 और 30 अप्रैल और 06 और 07 मई 2017 को संपन्न हुई | इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होगी जो 04 जून 2017 को होगी । ये परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी जिसमे अभ्यर्थियों को कंप्यूटर स्क्रीन पर अपने जवाब देने होते है । 
मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 मई 2017 से ऑनलाइन उपलब्ध हैं। उम्मीदवार अपने परीक्षा के एडमिट कार्ड यहाँ निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। 
 
मुख्य तारीखे : 
  • प्री परीक्षा की तारीख: 29 और 30 अप्रैल और 06 व 07 मई 2017
  • प्री एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख : 10 अप्रैल 2017 
  • मुख्य परीक्षा : 04 जून 2017 
  • मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड : 20 मई से उपलब्ध । 

 
आप अपनी परीक्षा का केंद्र, रोल नंबर, समय की जानकारी भारतीय स्टेट बैंक पीओ कॉल लेटर से जान सकते है ।  एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर व जन्म की तारीख भरनी है और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा और आपको उसे डाउनलोड करके प्रिंट करना है । 
 
प्री परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
इस परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे । हर प्रश्न 1 अंक का होगा ।
टेस्ट का नाम कितने प्रश्न अंक समय 
English3030 1 घंटा 
Reasoning3535
Quantitative Aptitude ( मात्रात्मक रूझान)3535
कुल 100 प्रश्न 100 अंक 
मुख्य परीक्षा
टेस्ट का नाम कितने प्रश्न अंक Time (in minutes)
English304040
Reasoning & Computer Aptitude456060
Data Analysis & Interpretation356045
General / Economy / Banking Awareness404035
कुल 135 प्रश्न 200 अंक
 
3 hours
आपको 5 ऑप्शन में से 1 उत्तर चुनना होता है । अगर गलत उत्तर दिया तो 1/4 अंक काट लिए जाएंगे । अगर कोई उत्तर नही दिया तो कोई अंक नही कटेगा ।
केवल प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा देनी होगी जो 04 जून को होगी । जो आपने ये दोनों परीक्षा पास कर ली तो आपको ग्रुप एक्सरसाइज व इंटरव्यू में आना होगा । इन सब के लिए हर बार अलग से एडमिट कार्ड जारी होंगे जिन्हें आप इस पेज से डाउनलोड कर सकेंगे ।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो इस पेज को दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें । धन्यवाद ।
निचे दिए गए लिंक से आप अपना SBI PO परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें 
Acquaint Yourself Booklet (English/Hindi )
Scribe Declaration Form