BSNL JTO भर्ती 2017 कुल 2510 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) जूनियर टेलीकॉम अफसर के 2510 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है । आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से भरे जा सकते है । इच्छुक अभ्यर्थी, जो वैलिड GATE-2017 स्कोर रखते हो , 06 मार्च से 06 अप्रैल 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

पद का नाम :
जूनियर टेलीकॉम अधिकारी (JTO) : 2510 पद
रिक्तियों का विवरण :

  • अंडमान एवं निकोबार: 13 पद
  • असम : 166
  • बिहार : 10
  • छत्तीसगढ़ : 56
  • गुजरात : 260
  • हिमाचल प्रदेश : 53
  • जम्मू कश्मीर : 84
  • झारखण्ड : 45
  • कर्नाटक : 300
  • केरल : 330
  • महाराष्ट्र : 440
  • नॉर्थेर्न टेलीकॉम रीजन : 28
  • नार्थ ईस्ट – 1 : 91
  • नार्थ ईस्ट – 2 : 17
  • ओडिशा : 94
  • पंजाब: 163
  • तमिल नाडु : 103
  • उत्तर प्रदेश (पश्चिम): 117
  • उत्तराँचल : 10
  • पश्चिम बंगाल : 93
  • चेन्नई टेलीकॉम डिस्ट्रिक्ट : 37

पात्रता मापदंड:
राष्ट्रीयता: केवल भारतीय नागरिकों के आवेदन करने के पात्र होंगे।
आयु सीमा:
31 जनवरी 2017 को उम्मीदवार की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए और 30 वर्ष से अधिक नहीं ।
शैक्षिक योग्यता:

  • आवेदक को बीई / बीटेक (या बराबर) में टेलीकॉम / इलेक्ट्रॉनिक्स / रेडियो / कंप्यूटर / इलेक्ट्रिकल / सूचना प्रौद्योगिकी / इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग या एमएससी (इलेक्ट्रॉनिक्स) /M.Sc। (कम्प्यूटर साइंस)
  • उम्मीदवारों का GATE 2017 (CS/EC/EE/IN) दिया हुवा होना चाहिए  |
  • सभी इच्छुक उम्मीदवारों का आवेदन करने के लिए एक वैध GATE 2017 पंजीकरण आईडी (13 अंक) होना आवश्यक है ।
परीक्षा शुल्क:
  • Rs. 500 / – ओसी / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए
  • Rs. 300 / – (रूपये तीन सौ केवल) – अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए
इसका भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से ही किया जाएगा।

आवेदन शुल्क 06 मार्च से देय होगा और 06 अप्रैल को बंद कर दिया जाएगा ।

आवदेन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जाएंगे । पंजीकरण की प्रक्रिया 06 मार्च से शुरू होगी और 06 अप्रैल को समाप्त होगी ।  इसलिए उम्मीदवार BSNL  की वेब साइट  के माध्यम से अप्लाई कर सकते है ।

पूरी जानकारी के  लिए आपको BSNL JTO 2017 का विज्ञापन पढना चाहिए ।